बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शिवसेना ने एफआईआर दर्ज करवाई है। क्योंकि कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को तुझे कहती हुई नजर आ रही थी। हालांकि कंगना रनौत का ये गुस्सा तब निकला भा जब शिवसेना के नेता संजय राउत के साथ अभिनेत्री की जुबानी जंग चल रही थी। इस जुबानी जंग में संजय राउत ने कंगना रनौत को लेकर अपशब्द कहा था। इसके बाद कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पोक से की। तब कंगना रनौत को जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा था कि कंगना रनौत को मुंबई कभी नहीं आना चाहिए।
इसके बाद कंगना ने संजय राउत और शिवसेना को चुनौती दी और कहा कि वो मुंबई आ रही है जिसमे बाप में हिम्मत है तो रोक ले। इसके बाद संजय राउत और शिवसेन ने अपनी खुन्नस निकालने के लिए कंगना रनौत के मुंबई स्थित आफिस को बीएमसी के जरिए अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़ दिया। इसकी वजह से कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को तुझे शब्द का इस्तेमाल किया। सिर्फ इतना ही नहीं कंगना रनौत ने उधव ठाकरे को वॉर्निंग दी कि वो उधव ठाकरे का असली चेहरा दुनिया के सामने लाकर रहेंगी।
हालांकि शिवसेना ने कंगना के आफिस को तोड़ने की बात से पीछे हट गई और कहा कि ये तो बीएमसी ने किया है। शिवसेना ने अपनी तरफ से पल्ला झाड़ लिया है। अब कंगना रनौत के लिए संजय राउत के द्वारा अपशब्द इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि, शिव सेना सांसद संजय राउत के ख़िलाफ़ भी रिपोर्ट दर्ज़ की जानी चाहिए, जिन्होंने कंगना के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। अपने ऑफ़िस पर बीएमसी की डिमोलिशन कार्रवाई के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोल दिया है।
कंगना ने उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया था, जिसमें बॉलीवुड माफ़िया के साथ उनके लिंकअप की बात कही गयी। कंगना ने साफ कहा कि वो उद्धव ठाकरे को बेनकाब करके रहेंगी। वहीं रेखा शर्मा ने ट्वीट किया- अगर मुंबई पुलिस उद्धव ठाकरे जी के लिए 'अपशब्दों' का इस्तेमाल करने के लिए कंगना के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ कर सकती है तो निश्चित तौर पर स्वत: संज्ञान लेकर संजय राउत के ख़िलाफ़ भी रिपोर्ट लिखनी चाहिए।