Friday, 11 September 2020

उद्धव ठाकरे पर कंगना रनौत का वीडियो मैसेज देख भड़कीं फराह अली खान, बोलीं- 'तुझे' बोलने की हिम्मत कैसे हुई?



फराह अली खान (Farah Ali Khan) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के उस वीडियो मैसेज पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने अपना ऑफिस तोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिए तीखे शब्दों का प्रयोग किया है.
मुंबईः बॉलीवुड की 'पंगा क्वीन' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों शिवसेना (Shiv Sena) संग अपनी तल्ख बहस को लेकर चर्चा में हैं. कंगना एक के बाद एक ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) पर निशाना साध रही हैं, वहीं शिवसेना (Shiv Sena) भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. इस बीच सुजैन खान की बहन और ज्वेलरी डिजाइनर फराह अली खान (Farah Ali Khan) ने कंगना रनौत को निशाने पर लिया है. फराह अली खान ने कंगना रनौत के उस वीडियो मैसेज पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने अपना ऑफिस तोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए तीखे शब्दों का प्रयोग किया है.
फराह के मुताबिक, कंगना रनौत को सीएम ठाकरे के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. फराह ने कंगना की उस टिप्पणी पर चुटकी ली है, जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे को 'घमंडी' और 'तू' कहकर संबोधित किया है. फराह ने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के बयान पर आपत्ति जताई है.

ये भी पढ़ेंः BMC ने अमिताभ बच्चन सहित इन रसूखदारों के अवैध निर्माण कर दिए नियमित, नहीं की कोई कार्रवाई!
फराह लिखती हैं- 'विडंबना यह है कि "घमंड" की बात करने वाले के पास अधिकतम है. जैसे वह कहती हैं "समय बदल जाता है" और यह हर किसी के लिए होता है, जिसमें वह खुद भी शामिल है. मैं झूठ बोलने के बजाय सच बोलना पसंद करती हूं और अगर इसके लिए मुझे ट्रोल किया जाता है तो मुझे परवाह नहीं है. किसी को तो यह कहना ही होगा.'
फराह आगे लिखती हैं- 'इसके अलावा उनके पास महाराष्ट्र के सीएम को संबोधित करने की शालीनता नहीं है. वह उन्हें 'तुझे' कैसे कह सकती है. वह महाराष्ट्र के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और सम्मान के हकदार हैं. मेरे पास कुछ राजनेताओं नेताओं के खिलाफ सौ शिकायतें हो सकती हैं, लेकिन मैंने कभी भी किसी को व्यक्तिगत रूप से अपमान के साथ संबोधित नहीं किया है और मैं कभी नहीं करूंगी. क्योंकि मुझे निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान करना सिखाया गया है, भले ही मैं उनकी राजनीति से सहमत नहीं हूं.'
दरअसल, हाल ही में बीएमसी ने एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस पर बुल्डोजर चला दिया. जिसके बाद बीएमसी और शिवसेना को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. हर तरफ इस कार्रवाई को लेकर बीएमसी और शिवसेना की आलोचना हो रही है. इस बीच कंगना रनौत ने भी अपने ऑफिस को तोड़े जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया था.