Friday, 11 September 2020

उद्धव ठाकरे के लिए गलत भाषा का प्रयोग: मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत पर दर्ज नहीं की FIR



बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिए कथित तौर पर गलत भाषा का प्रयोग करने का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि शहर के एक वकील की शिकायत के आधार पर कंगना के खिलाफ विक्रोली पुलिस थाने में बुधवार को गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया.

अधिकारी ने कहा, 'वकील नितिन माने ने अपनी शिकायत में कहा कि एक्ट्रेस ने सीएम के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल किया और अपने फेसबुक अकाउंट पर वह वीडियो अपलोड किया.' ज़ोन सात के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) वी. प्रशांत कदम ने कहा, 'एनसी दर्ज करने के बाद हमने शिकायतकर्ता से अदालत का रुख रकने को कहा है. कोई एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज नहीं की गई है.'

माने ने बताया कि पुलिस के एक्ट्रेस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार करने के बाद वह मुख्यमंत्री का 'अपमान' करने के लिए उनके खिलाफ अदालत में अवमानना का मामला दर्ज करने की योजना बना रहे हैं. गौरतलब है कि मुम्बई पुलिस और महाराष्ट्र के बारे में कंगना के एक हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने दावा किया था कि वह मुम्बई में असुरक्षित महसूस करती हैं. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने उनसे मुम्बई वापस नहीं आने को कहा था. राउत के इस बयान के बाद एक्ट्रेस ने मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी.

एक्ट्रेस (33) बुधवार को ही अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से मुम्बई लौटी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि शिवसेना से टकराव के कारण महाराष्ट्र सरकार उन्हें निशाना बना रही है. शिवसेना नीत बीएमसी ने बुधवार को एक्ट्रेस के बांद्रा स्थित बंगले में किए गए कुछ अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने बाद में प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश दिया था.

आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा: कंगनाइसके बाद, कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा, 'उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलके मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है...आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता.' उन्होंने वीडियो में कहा, '...उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता, ये जो आतंक है, अच्छा हुआ मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं.'