Tuesday, 19 May 2020

ICU में एडमिट 'ससुराल सिमर का' के अभिनेता की मदद के लिए आगे आए फिल्ममेकर हंसल मेहता


इन दिनों देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से कई लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। हाल ही में टेलीविजन अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने आर्थिक तंगी के चलते ही मौत को गले लगा लिया। वहीं अब टेलीविजन के चर्चित धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' में काम करने वाले अभिनेता आशीष रॉय ने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई है। जिसके बाद अभिनेता की मदद के लिए एक फिल्ममेकर आगे आए हैं।
दरअसल अशीष रॉय कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। इस वक्त वो आईसीयू में भर्ती हैं। बीमारी के साथ ही आशीष आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने फेसबुक के जरिए एक पोस्ट के माध्यम से लोगों से मदद की गुहार लगाई है। आशीष की इस पोस्ट के बाद उनकी मदद के लिए जाने माने फिल्ममेकर हंसल मेहता आगे आए हैं।
हंसल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म असोसिएशंस को भी आशीष की मदद के लिए आगे आने को कहा है। फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक्टर आशीष रॉय (बॉन्ड) गंभीर रूप से बीमार हैं। डायलसिस हो रहा है और वह आईसीयू में है। उसने फेसबुक पर आर्थिक मदद के लिए अपील की है। मैं जो भी कर सकता हूं वो कर रहा हूं। क्या इंडस्ट्री की असोसिएशन्स भी एक्टर की मदद करेंगी?'
हंसल ने अपने इस ट्वीट में सिंटा के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह और आईएफटीडीए के प्रेसिडेंट अशोक पंडित को भी टैग किया है। गौरतलब है कि अभिनेता आशीष रॉय ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि, 'मैं बहुत बीमार हूं और आईसीयू में भर्ती हूं'। इसके बाद उन्होंने अगली पोस्ट में लिखा, 'डायलिसिस के लिए मुझे पैसों की आवश्यकता है।'
बता दें कि आशीष टेलीविजन के चर्चित अभिनेता हैं। वो 'ससुराल सिमर का' के अलावा 'बनेगी अपनी बात', 'रीमिक्स', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'जीनी और जूजू' 'मिसेज एंड मिस्टर शर्मा इलाहाबाद वाले' जैसे शो में काम कर चुके हैं। आशीष 1990 से टेलीविजन पर सक्रिय हैं उन्होंने कई फिल्मों जैसे 'नटवरलाल' और 'मेरा पहला पहला प्यार है' में भी किरदार निभाए हैं।