Tuesday, 19 May 2020

'हमारी बहू सिल्क' के कलाकारों के समर्थन में आईं कृति सेनन, सिनटा से की बकाया भुगतान कराने की मांग


हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री कृति सेनन भी अब टीवी के धारावाहिक 'हमारी बहू सिल्क' के कर्मचारियों और कलाकारों को उनका मेहनताना ना दिए जाने पर दुखी हैं। उन्होंने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिनटा) से गुजारिश की है कि वह इस धारावाहिक के सभी कलाकारों और कर्मचारियों को इसके निर्माताओं से पैसा दिलाने में मदद करें।
कृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस शो में काम करने वाले एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का अपनी परेशानी बयां करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है जिसके साथ उन्होंने सहानुभूति भरा एक लंबा कैप्शन भी लिखा है। कृति ने पोस्ट के साथ लिखा, 'यह बहुत बुरा है। यह तो सिर्फ एक घटना है जिसे मैं जानती हूं क्योंकि इस धारावाहिक 'हमारी बहू सिल्क' में मेरे एक दोस्त ने काम किया है।'
आगे कृति लिखती हैं, 'लेकिन बहुत से लोगों की ऐसी हालत देख कर मेरा दिल दुखी हो गया है क्योंकि उन्हें उनके उस काम का पैसा नहीं मिला जिसे उन्होंने अपना पसीना बहाकर किया है। यह ऐसा वक्त है जब लोगों को अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत है। मेरी इस शो के सभी निर्माताओं से गुजारिश है कि कृपया इन सभी के बकाया का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाए। उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। इसलिए, उनका उस पैसे पर हक भी बनता है।'
पोस्ट में कृति ने सिनटा को टैग करते हुए लिखा, 'सिनटा कृपया उनकी मदद कीजिए। यह एक कठिन समय है जिससे हम सभी गुजर रहे हैं। मैं उन सभी मालिकों से प्रार्थना करती हूं कि कृपया अपने यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों के वेतन का पूरा भुगतान कर दीजिए।'
बता दें कि कृति सेनन जिस शो की बात कर रही हैं, वह जी टीवी पर पिछले साल जून से नवंबर तक प्रसारित हुआ था। उस धारावाहिक में काम करने वाले सभी कलाकारों और कर्मचारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें उनके काम का मेहनताना नहीं दिया गया है। लॉकडाउन के इस दौर में सभी कलाकार और कर्मचारी सोशल मीडिया पर उस शो के निर्माताओं की कड़ी निंदा कर रहे हैं।