कोरोना वायरस के कहर के चलते देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में दर्शकों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए छोटे पर्दे पर एक बार फिर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण किया गया। रामायण के पुन: प्रसारण के साथ ही कार्यक्रम के किरदार भी चर्चा में आ गए हैं। ऐसे में अमर उजाला ने बात की सीता का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया से।
दरअसल कई जगह ऐसा पढ़ने और सुनने को मिलता है कि जब दीपिका ने रामानंद सागर की रामायण में काम करना शुरू किया था तो उनकी उम्र करीब साढ़े पंद्रह वर्ष थी। ऐसे में जब हमने उनसे इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि रामायण की शुरुआत के वक्त उनकी उम्र 15 या साढ़े पंद्रह वर्ष नहीं बल्कि 18 वर्ष थी। इसके साथ ही दीपिका ने बातचीत में ये भी बताया कि कैसे उन्हें सीता का किरदार ऑफर हुआ।
दीपिका ने कहा, 'मैं पहले से ही सागर आर्ट्स के साथ काम कर रही थी। उस वक्त मेरी उम्र 18 साल थी। रामायण के लिए स्क्रीन टेस्ट हो रहे थे। तभी उमरगांव स्टूडियो के मालिक हरी भाई ने मुझसे स्क्रीन टेस्ट देने को कहा। लेकिन तब मैंने कहा कि मैं पहले से ही सागर आर्ट्स के साथ काम कर रही हूं तो मैं स्क्रीन टेस्ट क्यों दूंगी।'
दीपिका ने आगे कहा, 'रामानंद सागर ने मुझसे स्क्रीन टेस्ट देने को कहा। तीन-चार स्क्रीन टेस्ट देने के बाद मेरा चयन हुआ। रामानंद सागर को हमेशा से पता था कि मैं सीता के किरदार में फिट हूं लेकिन फिर भी वो सब कुछ परफेक्ट चाहते थे।
बातचीत में दीपिका ने ये भी बताया कि वो आज के वक्त में किन अभिनेताओं के साथ काम करना चाहेंगी और साथ ही उनके पसंदीदा अभिनेता कौन हैं। दीपिका ने रणवीर सिंह, राजकुमार राव और आयुष्मान को बेहतरीन अभिनेता बताते हुए कहा कि इन लोगों के साथ ही वो शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ भी काम करना चाहेंगी।