Monday, 10 February 2020

सचिन से अपनी तारीफ सुनकर हैरान हुआ ये खिलाड़ी, बोला- खबर पढ़ते ही मेरा दिमाग रह गया सन्न


सचिन तेंदुलकर ने कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन की तारीफ की थी. अब सचिन के इस बयान के बाद मार्नस लाबुशेन ने आभार जताया है. सचिन ने मार्नस लाबुशेन को शानदार करार देते हुए कहा था कि उन्हें इस बल्लेबाज के खेल को देखकर अपने खेल की याद आती है. पिछले हफ्ते सचिन बुश फायर चैरिटी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे.
जब मार्नस लाबुशेन से सचिन द्वारा की गई तारीफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- यह बहुत अद्भुत है. मेरी नजर जैसे ही उस खबर पर पड़ी मैं पढ़ने के लिए आतुर हो गया. मैं जिसका अनुसरण करता हूं, उससे ऐसी प्रशंसा मिलना शानदार है. मैं उनके शब्दों के लिए बहुत आभारी हूं और सच्चाई यह है कि इसे सुनने के बाद में स्तब्ध रह गया था.
मार्नस लाबुशेन के फुटवर्क की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा था कि वह एक मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी है. इस खिलाड़ी में कुछ तो विशेष बात है. उसका फुटवर्क बिल्कुल सही है. फुटवर्क शारीरिक तौर पर नहीं मानसिक तौर पर होता है. अगर आप सकारात्मक नहीं सोचोगे तो आपके पैर नहीं चलेंगे.
सचिन ने आगे भी कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से उन्हें देख रहा था. स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद मार्नस लाबुशेन ने बल्लेबाजी की. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगने के बाद उन्होंने 15 मिनट तक जिस तरह से बल्लेबाजी की तो मुझे लगा ये खिलाड़ी खास है.