माउंट माउंगानुई। Live India vs New Zealand 3rd ODI: श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम इंटरनेशनल वनडे में भारत की पारी को संभाला। भारत ने 28 ओवरों में 3 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। श्रेयस 56 और राहुल 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
टॉस हराने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रहे भारत को पहला झटका काइल जैमीसन ने दिया जब उन्होंने मयंक अग्रवाल (1) की गिल्लियां बिखेर दी। भारत अभी इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि विराट कोहली ने हैमिश बैनेट की गेंद पर थर्डमैन पर काइल जैमीसन को कैच थमा दिया। पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वे 40 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने 42 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। वे कोलिन डी ग्रैंडहोम के सटीक थ्रो का शिकार बने। भारत 61 रनों पर तीसरा विकेट गंवाकर संघर्ष करता दिखा। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस और राहुल ने पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर ने काइल जैमीसन की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 52 गेंदों में 8 चौकों की मदद से फिफ्टी तक पहुंचे। यह उनकी इंटरनेशनल वनडे में आठवां अर्द्धशतक है।
0-2 से पिछड़कर सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया का इरादा इस मैच को जीतकर कुछ हद तक सम्मान बचाने का रहेगा। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की निगाहें इस मैच को जीतकर भारत का सफाया करने पर रहेगी। मेजबान टीम इसी के साथ टी20 सीरीज की हार का उसी अंदाज में बदला लेना चाहेगी।
भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को शामिल किया। न्यूजीलैंड ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए और केन विलियम्सन और मिचेल सेंटनर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। विराट कोहली हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे, इसके चलते टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए।
खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही न्यूजीलैंड ने इश मैच के लिए ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर को टीम में वापस शामिल किया है। चोटिल कप्तान केन विलियम्सन पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, उनकी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। कीवी टीम का टी20 सीरीज में सफाया हुआ था और वह इस सीरीज में मेहमानों के सफाए के लिए पूरी ताकत लगाएंगे।
टीमें - भारत : मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, हैनरी निकोल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, काइल जैमीसन, हैमिश बैनेट।