पाकिस्तान के पूर्व ओपनर नासिर जमशेद ने अपने करियर में 25 शतक, 62 अर्धशतक और भारत के विरुद्ध वनडे में 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाए. लेकिन हाल ही में उन्हें 17 महीने जेल की सजा सुनाई गई. नासिर जमशेद को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया जिसकी वजह से उनके ऊपर बैन लग गया और अब उन्हें 17 महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई है. इस हरकत की वजह से नासिर जमशेद के परिवार वालों का सिर शर्म से झुक गया है.
नासिर की पत्नी डॉक्टर समारा अफजल ने एक खत में इस बात का जिक्र किया. यह खत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. समारा ने युवा क्रिकेटरों को संदेश देते हुए कहा कि कोई भी क्रिकेटर फिक्सिंग का रास्ता ना चुने. जमशेद की इस हरकत से हमेशा के लिए उनका और उनके पूरे परिवार का सर शर्म से झुक गया है. अगर वह कड़ी मेहनत करते तो उनका भविष्य सुनहरा होता. इस खेल ने उन्हें शोहरत दिलाई. लेकिन उन्होंने शॉर्टकट का रास्ता लिया जिससे सब कुछ बर्बाद हो गया.
जमशेद ने सब कुछ खो दिया. मुझे उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी इसे उदाहरण के तौर पर लेंगे और ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे. एक इंटरनेशनल क्रिकेटर मेरे जैसी डॉक्टर से ज्यादा कमाता है. लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि वह भ्रष्ट क्यों हो जाते हैं. अपने देश के लिए खेलना बहुत सम्मान की बात है. मैं उम्मीद करती हूं कि कोई दूसरा क्रिकेटर ऐसा नहीं करेगा.