Friday, 25 October 2019

बैठक में क्रिकेटरों पर भड़के बोर्ड अध्यक्ष, बोले- मैंने तुम्हारे लिए क्या कुछ नहीं किया, तुम्हारा नंबर डिलीट कर दूंगा

बांग्लादेश क्रिकेट में इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. अगले महीने बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आने वाली है. लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच मतभेद हो गया जिसकी वजह से बांग्लादेशी खिलाड़ी हड़ताल पर चले गए. हालांकि खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच बातचीत हो चुकी है, जिसके बाद खिलाड़ियों ने भारत दौरे पर आने के लिए हां कर दी है. हालांकि यह मामला ठंडा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, हड़ताल कर रहे खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन अपने आपे से बाहर हो गए और उन्होंने टीम के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को जमकर फटकार लगाई. खबर के मुताबिक, मेहदी ने बैठक में हसन ने आरोप लगाया कि उन्होंने हमेशा मेहदी का पक्ष लिया. फिर भी वह अन्य खिलाड़ियों के साथ हड़ताल में शामिल हुए.

हसन ने मेहदी से कहा- मैंने तुम्हारे लिए क्या कुछ नहीं किया. लेकिन तुमने मेरा फोन तक नहीं उठाया. मैं आज ही तुम्हारे नंबर को अपने फोन से डिलीट कर दूंगा. बता दें कि बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने बोर्ड के सामने 11 मांगे रखी थी और कहा था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, वे हड़ताल पर रहेंगे. लेकिन बैठक में मेहदी हसन के साथ बोर्ड अध्यक्ष ने जिस तरह के व्यवहार किया है, उससे खिलाड़ी नाराज हैं.

एक खिलाड़ी ने कहा जिस तरह बैठक शुरू हुई, हमारे पास बात करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था. शाकिब अल हसन ने उनके सामने हमारी मांगे रखीं. वह इन मांगों को स्वीकार करने के अलावा मोलभाव की स्थिति में नहीं थे. उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी की जाएंगी.