Friday, 25 October 2019

छक्कों की बारिश करने वाला ये खिलाड़ी चयन के बाद बोला-टीम इंडिया के लिए भी नहीं बदलूंगा अपना आक्रामक अंदाज

मुंबई (Mumbai) के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर लंबे समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे थे. आखिरकार उन्हें इसका फल मिला और उन्हें बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में जगह दे दी गई. indianexpress.com से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अपने आक्रामक खेल में कोई बदलाव नहीं करेंगे. निचले क्रम के बल्लेबाज 26 साल के शिवम दुबे हार्दिक आक्रामक बल्लेबाज होने के अलावा मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं.

शिवम दुबे (Shivam Dube) निचले क्रम में हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो जरूरत पड़ने पर ताबड़तोड़ अंदाज में चौके-छक्के लगा सकते हैं और गेंदबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. शिवम दुबे का नाम घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में पिछले साल चर्चा में आया जब उन्होंने मुंबई टी-20 लीग के मैच में प्रवीण तांबे के ओवर में पांच छक्के जड़ दिए. इतना ही नहीं, आईपीएल 2019 की नीलामी से एक दिन पहले ही उन्होंने बड़ाैदा के खिलाफ भी उन्होंने स्वप्निल सिंह के ओवर में फिर से पांच छक्के जड़ने का कारनामा अंजाम दिया. विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शिवम दुबे को अपने साथ जोड़ने में बिल्कुल भी देर नहीं की. हालांकि आईपीएल 2019 में दुबे 4 मैचों में महज 40 रन ही बना सके.