खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पिछली फिल्म जब से फ्लॉप हुई है l वो काफी परेशान रहने लगी है l लेकिन जल्द ही इन्होने एक चौकाने वाला खुलासा किया है l आलिया भट्ट ने कहा- मुझे पहले से पता था की मेरी ये फिल्म फ्लॉप हो जायेगी, अब करुँगी यह काम l
Third party image reference
हाल में ही आलिया भट्ट की पिछली बॉलीवुड फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई l यह फिल्म 17 अप्रैल 2019 को पूरे भारत में रिलीज किया गया था l जो फिल्म का बजट भी नहीं निकाल पाई l इस बात से सबसे ज्यादा सदमा आलिया भट्ट को लगा l
Third party image reference
कलंक फिल्म के फ्लॉप हो जाने से पहले ही आलिया भट्ट को इस बात का पता चल गया था l फिर भी लगा यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है l फिल्म का बजट तो निकल ही जाएगा l लेकिन इतना बुरा हाल होगा इस फिल्म का ये नहीं सोचा था l
Third party image reference
तब जाकर कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने कहा की तुम मेहनत करती रहो l जरुरी नहीं की मेहनत का फल उसी वक़्त मिल जाए l आपके आगे के जीवन में कभी भी आपको इस मेहनत का फल मिल जाएगा l इसीलिए आलिया भट्ट ने कहा, अब मैं अपना ध्यान आगे की फिल्मों पर दूंगी l तथा रणबीर की सलाह मानूंगी l आर्टिकल सोर्स- आज तक