
1.पहली बार काम
अमिताभ बच्चन और रेखा दोनों फ़िल्म ''दो अनजाने'' में एक साथ नजर आए थे। हालांकि इस फ़िल्म में रेखा की सिर्फ आवाज थी।
2.रेखा जया को दीदी बोलती थी
जया भादुड़ी और रेखा उस समय एक ही सोसायटी में रहती थी। रेखा जया को हमेशा दीदी कहती थी।
Third party image reference
3.रेखा को लेकर हंगामा
1978 में अमिताभ बच्चन और रेखा दोनों नजदीकियों को लेकर खूब सुर्खियां में रहने लगे थे। इन दोनों की रिश्तो को लेकर अमिताभ बच्चन के घर मे खूब हंगामा होने लगा था।
4.अफवाह
रेखा बीच-बीच मे सिंदूर में भी नजर आयी। रेखा की माँ बनने का भी अफवाह काफी ज्यादा नजर आने लगी थी। जिससे जया परेशान हो गई थी। और तब जया ने रेखा को डिनर पर बुलाई थी। लेकिन फिर भी जया ने रेखा से अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ नही पूछी थी।