
Third party image reference
ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार की पत्नी है ट्विंकल ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत 1995 में फिल्म बरसात से की थी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा प्रदर्शन किया था ट्विंकल की आखिरी फिल्म मेला थी उसके बाद उन्होंने शादी कर ली शादी के बाद ट्विंकल एक भी फिल्म में नजर नहीं आयी अब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस मिसेज फनीबोनस मूवीज के नाम से प्रोडक्शन हाउस लांच किया है।
2. नम्रता शिरोडकर
Third party image reference
नम्रता ने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है ये एक समय में बॉलीवुड की सुपर हिट अभिनेत्रियों में से एक थी लेकिन शादी के बाद इनका कॅरियर लगभग खत्म ही हो गया उन्होंने शादी के बाद एक भी फिल्म नहीं की।
3. असिन
Third party image reference
बॉलीवुड और साऊथ फिल्मों की अभिनेत्री असिन ने अपने कॅरियर की शुरुआत महज 15 वर्ष की उम्र में मलयालम फिल्म नरेंद्र मकान जयकंथान वाका सहायक एक्ट्रेस के रूप में की थी असिन ने बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्मो में काम किया इसके 2016 में असिन ने माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से शादी की और शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया।
4. जेनेलिया डिसूजा
Third party image reference
जेनेलिए ने अपने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया जेनेलिया ने 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी जेनेलिया ने अपने 10 साल पुराने बॉयफ्रेंड से रितेश देशमुख से शादी कर ली जो फिल्मो के जाने माने एक्टर है दोनों के दो बच्चे भी है।