INSTANT SOLUTIONS: सबसे पहले ऊपर दिए गए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करे l बॉलीवुड के अजय देवगन जो सिंघम के नाम से भी जाने जाते है l अजय देवगन ने फिल्म इंडस्ट्रीज में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर लिया है l आज वो बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक है l अक्सर सितारों के बीच कहा सुनी तो होती रहती है l लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं की उनके साथ काम करना ही छोड़ दे l तो आज हम आप लोगो को कुछ ऐसे ही अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी देंगे जिनसे अजय देवन नफरत करते है और उनके साथ फिल्मो में काम नहीं करना चाहते है l
अजय देवगन जिन अभिनेत्रियों से नफरत करते है, वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी और दीपिका पादुकोण है l इन एक्ट्रेस के साथ अजय देवगन फिल्मो में काम करने से इंकार कर चुके है l
कंगना राणावत
अजय देवगन और कंगना राणावत के बीच कहा सुनी हो गई थी जब फिल्म रास्कल की शूटिंग चल रही थी l उस वक़्त एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने अजय देवगन के खिलाफ कुछ गलत बाते बोल दिया था, जिस वजह से अजय देवगन ने कंगना के साथ काम करने से इंकार कर दिया था l
शिल्पा शेट्टी
अब बारी आती है, शिल्पा शेट्टी की l शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार कभी एक दूसरे से प्यार किया करते थे l अजय देवगन और अक्षय कुमार एक दूसरे के दुश्मन है l जिस वजह से शिल्पा से भी दूरिया बना लिया है अजय देवगन ने l
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और अजय देवगन भी एक दूसरे के दुसमन है l क्योकि बाजीराव फिल्म में पहले अजय देवगन को रोल मिला था l लेकिन दीपिका ने उनके साथ काम करने से इंकार कर दिया था l जिस वजह से अजय देवगन दीपिक पादुकोण से भी नफरत करते है l
क्या अजय देवगन को इन अभिनेत्रियों के साथ काम करना चाहिएCOMMENT बॉक्स में जरूर बताए l