Monday, 26 August 2019

जानिए स्मिता पाटिल की दिलचस्प कहानी, उनकी मौत के बाद हुई 14 फिल्में रिलीज

17 अक्टूबर को स्मिता पाटिल का जन्मदिन होता है l अगर आज वह जिंदा होती तो हम उनका 62 वा जन्मदिन मना रहे होते l 31 साल की उम्र में ही स्मिता पाटिल का निधन हो गया था l डेथ के बाद उनकी 14 फिल्में रिलीज हुई गलियों का बादशाह उनकी आखिरी फिल्म थी l

Third party image reference
आज भी जब कभी बॉलीवुड के संवेदनशील कलाकारों का जिक्र होता है तो, उसमें स्मिता पाटिल का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है l बॉलीवुड सिनेमा में स्मिता पाटिल एक ऐसी सितारा थी l जिन्होंने अपनी सहजता और शक्त अभिनय से कमर्शियल सिनेमा के साथ-साथ सीमांनातर सिनेमा मे भी अपनी एक खास पहचान बनाई है l 17 अक्टूबर 1995 को पुणे शहर में जन्मी स्मिता के पिता शिवाजी राय पाटील महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे l जबकि उनकी मां एक समाज सेविका थी l लगभग दो दशक तक अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली इस अभिनेत्री ने सिर्फ 31 वर्ष की उम्र में 13 दिसंबर 1986 को इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया l स्मिता जब 16 साल की थी तब वह न्यूज़ रीडर की नौकरी कर रही थी l आपको बता दें कि खबर पढ़ने के लिए स्मिता दूरदर्शन में जींस पहन कर जाया करती थी l पर जब उन्हें न्यूज़ पढ़ना होता था तो वह जिंस के ऊपर साड़ी लपेट लिया करती थी l

Third party image reference
इसी दौरान उनकी मुलाकात जाने-माने श्याम बेनेगल से हुई और बेनेगल ने स्मिता की प्रतिभा को पहचान कर अपनी फिल्म चरणदास चोर में एक छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर प्रदान किया l इस फिल्म के दौरान तब के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ नमक हलाल और शक्ति जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला और उनकी यह फिल्म भी कामयाब हुई l

Third party image reference
स्मिता पाटिल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी बढ़ती शोहरत के साथ-साथ विवादों की वजह से भी वह काफी चर्चा में रहती थी l स्मिता पाटिल पर घर तोड़ने का भी आरोप लगाया गया था l जब राज बब्बर के साथ में उनकी नजदीकियां कुछ ज्यादा बढ़ी तब मीडिया वालों ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दी थी l क्योंकि राज बब्बर की शादी नादिरा से हो चुकी थी l वह स्मिता के साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर चला रहे थे l ऐसे में लोगों को नदिरा से सहानुभूति थी और स्मिता को काफी भला बुरा कहा जाता था l राज बब्बर को दो बेटे हैं l उनकी पहली पत्नी के बेटे का नाम है आर्य बब्बर और उनकी दूसरी पत्नी स्मिता से प्रतीक बब्बर l

Third party image reference
इस पोस्ट से संबंधित आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं l इस तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें और लाइक करना ना भूले l