बॉलीवुड मे कैरियर के पिक में पहुंची हीरोइंस जब शादी करने के फैसला लेने से भी डरती थी l तब उस समय नीना गुप्ता ने मां बनने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया था l आज 58 की उम्र के बाद भी उस फैसले पर नीना अपने गर्व करती है l
4 जुलाई 1959 में दिल्ली में जन्मी निना संस्कृत भाषा में मास्टर है और इस भाषा में उन्होंने एम बीए भी किया है l उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर आया सीरियल खानदान से किया था l नीना गुप्ता ने छोटे पर्दे पर कई यादगार और इसी के साथ बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी से लोगों की सराहना बटोरी l लेकिन मीना को खबरों में जगह तब मिली जब उनका अफेयर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से शुरू हुआ और जब वह बिना शादी के ही एक बेटी की मां बनी l
बताया जाता है, जब रिचर्ड्स नीना से मिले तब वह 2 बच्चों के पिता थे l लेकिन वह अपनी पत्नी से अलग रहते थे l वह अपनी पत्नी से अलग होने के बावजूद भी नीना से शादी नहीं किये l नीना गुप्ता की बेटी मसाबा एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर है l नीना ने अपनी बेटी को कभी भी उनके पिता से दूर रखने की कोशिश नहीं किया l खास मौके पर मसाबा अपने पिता से हमेशा मिला करती हैं l अब दोनों के बीच काफी अच्छे रिश्ते भी हैं l टी वी सीरियल सांस से नीना ने इंडियन टेलीविजन पर एक नई कहानी की शुरुआत की l
एक्टर राजेंद्र गुप्ता के साथ मिलकर नीना गुप्ता अपना एक थिएटर ग्रुप भी चलाती हैं l जिसका नाम सहज प्रोडक्शन है l बेटी की अच्छी परवरिश करने के लिए नीना ने शादी नहीं की थी l लेकिन 49 साल की उम्र में उन्हें अपने जीवन साथी के रूप में विवेक मेहरा मिले और दोनों ने 2008 में शादी कर लिया l नीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पुराने दोस्तों और सह कलाकारों के साथ फोटो शेयर करते रहती हैं l नेशनल अवार्ड विजेता नीना गुप्ता को उनकी फिल्म गांधी मंडी कॉटन कस्टडी और खलनायक जैसी फिल्मों के अलावा उनके TV सीरियल खानदान, लेडीज स्पेशल, मिर्जा गालिब, सांस जैसी कइ सीरियल के लिए भी जानी जाती हैं l
क्या नीना गुप्ता ने जो किया वो सही था COMMENT बॉक्स में जरूर बताए l आपका राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है l