Monday, 26 August 2019

ये है भारत देश के सबसे खतरनाक बॉडी बिल्डर, आपका फेवरेट कौन है

मुरली कुमार

Third party image reference
भारत देश के सबसे प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर्स में से एक है l मुरली कुमार एशियन बॉडी बिल्डिंग के स्वर्ण पदक विजेता है l मुरली कुमार 2013 में इन्होने मिस्टर इंडिया का ताज भी जीता था l
टाइगर श्रॉफ

Third party image reference
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के जाने माने अभिनेता है और साथ ही एक बॉडी बिल्डर भी है टाइगर श्रॉफ का रियल नाम है, हेमंत श्रॉफ l इनका जन्म 1990 में हुआ था l टाइगर श्रॉफ को बेहद पसंद करते है उनके दर्शक उनकी एक्शन और अभिनय की वजह से l
साहिल खान

Third party image reference

Third party image reference
साहिल खान कभी फिल्मो में काम किया करते थे l साहिल खान बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक है l अब साहिल खान फिल्मो में काम नहीं करते l वह भारत के टॉप बॉडी बिल्डर्स में से एक है l साहिल खान का जन्म 1976 में कोलकात में हुआ था l
इनमे से कौन सा बॉडी बिल्डर आपका फेवरेट है, कृपया COMMENTबॉक्स में बताए l