Monday, 26 August 2019

25 साल की नहीं, 15 साल की है ये अभिनेत्री, साड़ी में लगती है बला की खूबसूरत


Third party image reference
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिनकी उम्र ज़्यादा होने के बाद भी कम लगती है, और जिनकी उम्र कम है उनकी उम्र ज़्यादा लगती है. ऐसी ही एक टीवी अभिनेत्री अशनूर कौर को ही देख़ लीजिए जो साड़ी में लग रही है बला की खूबसूरत वैसे ये लग रही है 25 की पर असल में वो है 15 साल की.

Third party image reference
अशनूर कौर ने इतनी कम उम्र एक बड़ी पहचान बनाई है, दर्शक द्वारा इनके अभिनय को खूब पसंद किया जाता है. अशनूर कौर इंस्टाग्राम पर भी सबसे ज़्यादा एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है.

Third party image reference
अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी पर प्रसारित सीरियल झाँसी की रानी से की थी. जिसमे ये एक छोटी बच्ची का रोल प्ले कर रही थी, आज देखते ही देखते अशनूर कौर काफी लोकप्रिये हो गई है इनके एक एपिसोड की कमाई 40 से 50 हज़ार तक है.