दोस्तों आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी से जुडी कुछ बाते बताते है |माधुरी ने अमेरका के डॉक्टर श्री राम नेने से अरेंज मैरिज की है लेकिन उनका नाम शादी से पहले बॉलीवुड स्टार के साथ जुड़ चूका है |
Third party image reference
लेकिन क्या आप जानते है की माधुरी दीक्षित अनिल कपूर से भी प्रेम करती थी |दरअसल माधुरी और अनिल कपूर ने कई फिल्मो में एक साथ काम किया है|
Third party image reference
दोस्तों इनकी जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते थे और उसी समय इन दोनों के प्यार के किस्से भी काफी सुर्खियों में आये थे लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ की माधुरी ने अनिल को छोड़ डॉक्टर नेने से शादी कर ली |माधुरी ने खुद अपने रिश्ते की सच्चाई सबके सामने बया की थी |दरअसल जब माधुरी बॉलीवुड में फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रही थी |उस समय में अनिल कपूर उनके लिए मसीहा साबित हुए|
Third party image reference
अनिल कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म थी तेजाब 1988 में आई इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के किरदार मोहिनी को लोगों ने काफी पसंद किया और इस फिल्म के बाद काफी फिल्मो में दोनों ने साथ काम किया और दोनों की सब ही फिल्मे हिट साबित हुई |यहाँ तक माधुरी दीक्षित ने अपने एक इंटरव्यू में ये स्वीकार भी किया था कि उनकी सफलता के पीछे अनिल का बहुत बड़ा हाथ रहा है|
Third party image reference
वैसे उस दौरान अनिल कपूर शादीशुदा थे लेकिन माधुरी उनके प्यार में पागल हो गयी थी वो अनिल कपूर के साथ शूटिंग के आलावा भी काफी समय बिताना पसंद करती थी जिस वजह से दोनों में काफी नजदीकियां आ गयी थी|
Third party image reference
लेकिन जब एक दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी पत्नी सेट पर अपने बच्चो के साथ आयी और जब माधुरी ने अनिल के परिवार को एक साथ काफी खुश देखा तो उन्हें खुद पर काफी गुस्सा आया और अनिल के लिए अपना मन बदल लिया |ये बात खुद माधुरी ने इंटरव्यू के दौरान कही उन्होंने कहा था की में नहीं चाहती थी की मेरी वजह से अनिल की पारिवारिक जिंदगी में कोई परेशानी ना आये इसी लिए में ने अनिल कपूर से दूरिया बना ली थी |