आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसे सितारों के बारे में बात करेंगे,इन सभी की ऐसी खासियत है कि यह बिल्कुल भी घमंडी नहीं करते हैं.
1. कार्तिक आर्यन
Third party image reference
सोनू की टीटू की स्वीटी और लुक्का चुप्पी में आर्यन ने सभी फैंस का दिल जीत लिया. कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय बन गई है ,वे अपने स्टार होने पर बिल्कुल भी घमंड नहीं करते हैं, फैन्स के साथ सेल्फी लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
2. सारा अली खान
Third party image reference
सारा क्यूट गर्ल के नाम से जानी जाने लगी है. यू तो सारा ने दो फिल्में ही की है, पर सारा ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है. सारा बेहद सिंपल रहती है, इस पर वे जरा भी घमंड नहीं करती.
3. टाइगर श्रॉफ
Third party image reference
टाइगर बॉलीवुड के स्टंट मैन के नाम से जाने जाते हैं. टाइगर की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कमाल कर गई. टाइगर को जरा भी घमंड नहीं है.
4.अनन्या पांडे
Third party image reference
अनन्या स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू से ब्रेक लिया है . फिल्म की बदौलत उन्होंने सभी दिलों को जीत लिया. एक्टिंग की शुरुआती समय में ही है परंतु उन्हें बिल्कुल घमंड नहीं.
5.वरुण धवन
Third party image reference
वरुण धवन को ब्रेक देने वाले बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक करण जौहर है. वरुण धवन बेहद क्यूट और हैंडसम है, उनमें किसी चीज का बिल्कुल घमंड नहीं है.