Tuesday, 23 June 2020

काफी मेहनत के बाद आखिरकार अमिताभ बच्चन को मिल गया मास्क का हिंदी अर्थ, नहीं जानते तो जान लीजिए


बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इन दिनों जमकर फोटो और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अमिताभ ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बिग बी मास्क का हिंदी ट्रांसलेशन क्या होता है इसके बारे में बता रहे हैं। अमिताभ की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 
अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो के पोस्टर का बना हुआ मास्क पहनकर अमिताभ ने एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- मिल गया ! मिल गया ! मिल गया !बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया !*"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका ! 😂। अमिताभ ने इस पोस्ट में बताया कि काफी मेहनत करने के बाद उन्होंने मास्क का हिंदी शब्द खोज निकाला। 

अमिताभ को आई पिता की याद

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता द्वारा लिखी गई कुछ पंक्तियां शेयर की थी। उन्होंने लिखा, 'मन का हो तो अच्छा; मन का ना हो तो ज्यादा अच्छा। बाबूजी ने जब मुझे मेरे जीवन के एक विचलित मोड़ पर ये सिखाया, तो समझ में नहीं आया। जो मन का ना हो वो ज्यादा अच्छा कैसे हो सकता है। फिर जब उन्होंने समझाया तो समझ गया। 'अगर तुम्हारे मन का नहीं हो रहा है, तो वो ईश्वर के मन का हो रहा है, और ईश्वर हमेशा, तुम्हारा अच्छा ही चाहेगा, इस लिए ज्यादा अच्छा!'

लॉकडाउन में अमिताभ को मिली बड़ी सीख

अमिताभ अक्सर फैंस से कोरोना वायरस से बचने की अपील करते रहते हैं। इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों से लोग परेशान हैं। ऐसे में लोगों के साथ बिग बी अक्सर अपने अनुभव शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने क्या-क्या सीखा। पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'इस Lockdown के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका! इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है!'