Friday, 26 June 2020

कंगना रनौत ने फैंस से की चाइनीज सामानों के बहिष्कार की अपील, देखिए वीडियो

kangana ranaut donates 25 lakhs in pm cares fund: कोरोना ...
भारत और चीन में चल रही तनातनी के बीच इंडिया में चीनी उत्पादों के बहिष्कार का अभियान तेज हो गया है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फैंस से अपील की है कि इस मुश्किल समय में अपने देश का साथ दें और चाइनीज सामानों का बहिष्कार करके युद्ध में अपना योगदान दें। कंगना ने फैंस से पूछा है कि क्या सरहदों पर जो युद्ध होता है, वो सिर्फ सेनाओं का होता है? क्या लोगों को अपना कर्तव्य निभाते हुए इसमें योगदान नहीं देना चाहिए? उन्होंने फैंस से अनुरोध किया है कि इस युद्ध में हिस्सा लेकर भारत को जिताएं।
कंगना रनौत ने वीडियो में कहा, 'अगर कोई हमारे हाथ से हमारी उंगलिया कांटने की कोशिश करे या हमारी भुजाओं से हमारी हथेली काटने की कोशिश करे तो किस तरह का कष्ट होगा आपको, वही कष्ट पहुंचाया है चाइना ने हमें लद्दाख पर अपनी लालची नजरें गड़ाकर। और वहां हमारी सीमा का एक-एक इंच बचाते हुए हमारे 20 जवान शहीद हो गए हैं। क्या भूल पाएंगे आप उनकी मांओं के आंसू, उनकी विधवाओं की चीखें और उनके बच्चों के दिए हुए बलिदान को। क्या ये सोचना ठीक है कि सरहदों पर जो युद्ध होता है, वो सिर्फ सेनाओं का होता है, वो सिर्फ सरकार का होता है। क्या उसमें हमारा कोई योगदान नहीं है?'