Mithali Raj plays cricket in saree: Women's Day 2020 से पहले भारतीय दिग्गज क्रिकेटर Mithali Raj साड़ी पहनकर क्रिकेट खेलते नजर आईं। महिला दिवस के लिए शूट किए गए इस प्रमोशनल वीडियो में हेलमेट लगाई हुई Mithali Raj क्रिकेट के विभिन्न स्ट्रोक्स खेलती हुई नजर आती हैं। उनका साड़ी पहनकर बल्लेबाजी करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।Mithali Raj ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'हर साड़ी बहुत कुछ कहती है आपसे भी अधिक। साड़ी कभी भी आपको उसमें फिट होने के लिए नहीं कहती है। इस विमेंस डे पर अनमोल चीज की शुरुआत करते हैं। अपनी शर्तों पर जीना शुरू करते हैं। दुनिया को दिखा दो कि हम भी कर सकते हैं। टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर घर आओ।' हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम ने गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया और इसके कुछ देर बाद Mithali Raj का यह वीडियो शेयर किया गया।क्रिकेट फैंस और यूजर्स को मिताली राज का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, कहां हैं वे लोग जो पश्चिमी सभ्यता के आदी हो गए हैं। कौन कहता है कि साड़ी पिछड़ा हुआ पहनावा है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, आपने साबित कर दिया का ऊंचाई पर जाने का मतलब सिर्फ बलिदान देना नहीं है, आप अपनी पसंद को भी महत्व दे सकते हैं।
37 साल की मिताली 200 इंटरनेशनल वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी थी। वे इंटरनेशनल वनडे में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। वे 10 टेस्ट मैचों में 663 रन बना चुकी हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 214 रहा। उन्होंने 209 इंटरनेशनल वनडे में 50.64 की औसत से 6888 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 7 शतक और 53 अर्द्धशतक लगाए। वे 89 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 2364 रन बना चुकी हैं।