इंडियन टीम के धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था, लेकिन dy पाटिल कप में पंड्या ने बॉलरो की जमकर धुनाई करी और किसी को भी नहीं बख्शा, उन्होंने T20 वर्ल्ड कप से पहले शानदार शुरुआत कर दी है।
हार्दिक पांड्या का डी वाई पाटिल कप में स्ट्राइक रेट 200 से नीचे नहीं आ रहा है और वह बॉलरो को बहुत ही बुरी तरह मार रहे हैं, dy पाटिल कप में पंड्या रिलायंस वन की टीम से खेल रहे हैं और एक मैच में उन्होंने 39 बॉल पर शतक मार दिया, इसके बाद उन्होंने 29 बॉल पर 46 रन की धुआंधार पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 160 रहा।
हार्दिक पांड्या बहुत ही तगड़ी फॉर्म में दिख रहे हैं और वह ग्राउंड पर छक्कों की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं, हार्दिक पंड्या को आउट करना मुश्किल नहीं, नामुमकिन हो गया है, वह dy पाटिल कप के 3 मैचों में 18 छक्के लगा चुके हैं, पहले मैच में उन्होंने 4 छक्के, दूसरे मैच में 10 छक्के तो तीसरे मैच में 4 छक्के मार आखिरी मैच में 46 रन की तूफानी पारी खेली।
पंड्या बैटिंग में तो कमाल कर ही रहे हैं और बॉलिंग में किसी भी बैटसमैन को अपने सामने नहीं टिकने दे रहे हैं, पंड्या ने पहले मैच में 26 पर पांच विकेट लिए, तो दूसरे मैच में भी 26 पर 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
हार्दिक पंड्या T20 के बहुत ही धुआंधार बल्लेबाज है, वह अपनी बैटिंग से सामने वाली टीम को ध्वस्त कर देते हैं, साउथ अफ्रीका से इंडिया की वनडे सीरीज भी चालू होने वाली है, और हार्दिक पंड्या टीम में शामिल किए गए हैं, क्योंकि उनका परफॉर्मेंस बहुत ही तगड़ा रहा, केएल राहुल इस सीरीज में कप्तानी करेंगे, तो विराट कोहली को आराम दिया जाएगा और रोहित शर्मा भी अभी चोट से नहीं उभर पाए हैं।
साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के मैच बहुत ही रोमांचक होंगे, पहला मैच 12 को, दूसरा मैच 15 को, तो तीसरा मैच 18 तारीख को खेला जाएगा और सब फैंस टीम इंडिया की जीत की शुभकामनाएं करेंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा।