भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक भी बार खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. विराट कोहली की नजर फिर से अपनी टीम को एक बार आईपीएल का खिताब दिलाने पर है. इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल नीलामी में काफी सोच समझकर खिलाड़ियों को खरीदा है. लेकिन आईपीएल नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने यह कहा था कि वह इसरू उडाना को खरीदने के लिए मोटी से मोटी रकम चुकाने को भी तैयार है. लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जिस तरह से उनकी धुनाई की है उसे देखकर सबको हैरानी हुई.
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बहुत ही मजेदार रहा. लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जमकर इसरू उडाना की धुनाई की. उनकी गेंदों पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने चौके-छक्के बरसाए. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 171 रन पर ढेर हो गई और मैच हार गई.
इस मैच में इसरू उडाना ने 3 ओवर में 41 रन लुटा दिए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के भी शामिल है. उन्होंने कायरन पोलार्ड को आउट किया. बता दें कि आरसीबी की टीम के पास 27.90 करोड़ रुपए की राशि थी और विराट कोहली इसरू उडाना पर सारी रकम खर्च करने को भी तैयार थे. लेकिन बाद में आरसीबी ने इसरू उडाना को 50 लाख में खरीद लिया.