Friday, 13 March 2020

कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड सहित हॉलीवुड की फिल्मों ने भी बदली अपनी रिलीज डेट


कोरोना वायरस के कारण दुनिया इस समय खौफ में है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार अपने-अपने स्तर पर हर प्रयास कर रही है। भारत सरकार ने भी विदेशी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है और स्कूल कॉलेज को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया है। दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सभी सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया है ऐसे में कई फिल्मों की कमाई पर काफी असर पड़ा है। कैंसर के बाद एक्टर इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
प्रतिबंध को देखते हुए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेडिट फिल्म सूर्यवंशी भी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण उसकी रिलीज डेट को टाल दिया है। अभी तक फैंस ये इंतजार कर रहे थे कि आखिर अब कब रिलीज होगी सुपर एक्शन फिल्म सूर्यवंशी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
इसके अलावा हॉलीवुड की फिल्मों ने भी अपनी रिलीज डेट को कोरोना वायरल के चलते आगे बढ़ा लिया है। एक्शन फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' अब अगले वर्ष रिलीज होगी. पहले यह मूवी इसी साल 22 मई को रिलीज होने वाली थी। इसकी डेट बदलकर अब 2 अप्रेल, 2021 कर दी है।
जानें कैसी है इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम