कोरोना वायरस के चलते मास्क से लेकर सांइटाइजर तक सफाई का ज्यादातर सामान आजकल लोगों का पसंदीदा सामान बन गया है. दुनियाभर के लोग अलग-अलग तरीके से कोरोना वायरस से बचने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी सोशल मीडिया की मदद से फैंस को सुरक्षित रहने के लिए कह रहे हैं. इतना ही नहीं स्टार्स अपने फैंस को वायरस से बचने के नुस्खे सुझा रहे हैं. स्टार्स दे रहे सलाह हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें आप उन्हें नमस्ते करते हुए देख सकते हैं. इस मोंटाज को शेयर करते हुए प्रियंका ने लोगों से आग्रह किया है कि वे दूसरों से दूरी बनाए रखें और कोरोना वायरस को फैलने से रोकें. प्रियंका ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'ये नमस्ते के बारे में है. दुनिया के बदलते समय के लिए लोगों से मिलने का एक पुराना लेकिन नया तरीका. आप सभी सुरक्षित रहिए.'
दूर रहो, सुरक्षित रहो
वरुण धवन ने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में आप पृथ्वी को मास्क लगाए देख सकते है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जहां हम सभी इस वायरस से लड़ाई कर रहे हैं. वहीं हमें ये ध्यान भी देना चाहिए कि इंसान बहुत ही मतलबी रहा है. यही समय है कि हम सोचें. इस धरती पर हमारे अलावा और भी अन्य प्राणि रहते हैं. विकास जरूरी है लेकिन दूसरे प्राणियों को मारकर नहीं. हम ये सब ठीक कर लेंगे लेकिन हमें ये जरूर सोचना चहिए कि हम एक कीमत पर धरती मां के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.'
\
वरुण के अलावा कार्तिक आर्यन ने भी कोरोना वायरस के बारे में पोस्ट किया. कार्तिक इन दिनों भुलैया 2 की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दिखाया कि कैसे उनकी पूरी टीम मास्क पहनकर काम कर रही है. कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'सुरक्षित रहिए. मैं इस बात पर और जोर नहीं दे सकता. #WashYourHands #CoronaStopKaroNa.'
सोनाक्षी सिन्हा ने भी मास्क पहने हुए एक फोटो पोस्ट किया. उन्होंने अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा, 'जहां दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, वहीं चलिए ये ठान लें कि हम इसे और नहीं बढ़ने देंगे. सुरक्षित रहें, जरूरी सावधानियां बरतें और जिम्मेदार बनें. पैनिक को ना बढ़ाएं. अपने समय को इस्तेमाल करने का तरीका जरूर ढूंढें.'
रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा ने भी अपने मास्क पहने हुए फोटो शेयर की है. फोटो में ये दोनों जिम में साथ हैं.