Thursday, 5 March 2020

फाइनल से पहले सचिन का महिला टीम को मैसेज- ऐसे जीत सकती हैं वर्ल्ड कप


महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल के लिए सकारात्मकता के साथ मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सलाह दी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है
फाइनल में रविवार को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत ने सभी ग्रुप मुकाबले अपने नाम किए थे और सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इसी की बदौलत फाइनल में प्रवेश किया.
India's campaign

🆚🇦🇺 - Won by 17 runs
🆚🇧🇩 - Won by 18 runs
🆚🇳🇿 - Won by 3 runs
🆚🇱🇰 - Won by 7 wickets
🆚🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 - No result
View image on Twitter
87 people are talking about this
तेंदुलकर ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'उसी लय में बने रहिए और मैदान पर जाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करिए. संयोग से, मैं ट्रॉफी के बराबर ही था और हमारी महिला टीम की कुछ सदस्य भी वहां थीं. मैंने कहा कि भारत में इस ट्रॉफी के साथ आपको देखना अच्छा होगा.'

उन्होंने कहा, 'अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो. मेरा उन्हें यही संदेश है. कोई दबाव मत लो, हालांकि यह कहना आसान है. मैं उन्हें सच में कहना चाहूंगा कि एकजुट होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो.'