जैसे-जैसे भारत में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे ही लोगों की समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं। भारतीय सिनेमा पर भी इसका सीधा असर देखा जा सकता है। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी से लेकर हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में भी अपनी रिलीज की तारीख बदल रही हैं। इन सबके बीच में ही जोया अख्तर और रीमा कागती के वेब शो 'मेड इन हेवन' पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं। इस शो के दूसरे सीजन की शूटिंग अगले महीने के पहले हफ्ते से यूरोप में शुरू होने वाली थी। लेकिन पता चला है कि भारत सरकार के यात्रा वीजा पर लगाए प्रतिबंध की वजह से इस यह शो का शूटिंग शेड्यूल गड़बड़ा गया है।
निर्माताओं के करीबी एक सूत्र ने बताया, 'इस सीजन में शो की पटकथा में कई डेस्टिनेशन वेडिंग समाहित हैं। जोया, रीमा और नित्या मेहरा अपनी यूनिट के साथ यूरोप के अलग-अलग हिस्सों में उसकी शूटिंग करने की तैयारी कर रहे थे, जिसमें स्पेन और इटली भी शामिल है। हालांकि, कोरोना वायरस के भय से यूरोप के कुछ देशों को बाहर से आने-जाने वालों के लिए बंद कर रखा था। और हाल ही में भारत सरकार ने भी यूरोप जाने वाले लोगों के वीजा को प्रतिबंधित कर दिया है। इस वजह से इस शो का शेड्यूल मई के महीने तक कैंसिल हो गया है। अब मई के बाद ही इस पर फैसला होगा कि काम कब से शुरू करना है।'
इस शो की शूटिंग उत्तर भारत में शुरू की गई थी लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया। प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य के मुताबिक, सभी ने सहमति जताई थी कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बेहतर यही होगा कि पूरी तरह से शूटिंग को रोक दिया जाए। जाहिर है कि शूटिंग में देरी होने की वजह से इसकी रिलीज तारीख में भी फेरबदल किया जाएगा। शो के निर्माता पहले सोच रहे थे कि इसे 2021 की जनवरी के महीने में रिलीज करेंगे, लेकिन अब इसकी रिलीज की तारीख को अगले साल के मध्य तक बढ़ाया जा सकता है।' बता दें कि यह वेब सीरीज अलग-अलग तरह के लोगों की शादी में होने वाली दिक्कतों के बारे में बताती है। इस सीरीज की मुख्य भूमिका में कलाकार शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर हैं।