एक्ट्रेस सारा अली खान का बनारस में बाबा विश्वनाथ का दर्शन विवादों में फँस गया है. वे दो दिन पहले ही वाराणसी में स्थित मशहूर काशी विश्वनाथ मंदिर बाबा के दर्शन करते और गंगा आरती में शिरकत करतीं नज़र आईं थीं.
अब स्थानीय पंडितों और संतों ने इस विषय पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म'अतरंगी रे' की शूटिंग के लिए शहर में थीं. इसी दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया. रविवार को गंगा आरती में भीशामिल हुईं. मंदिर के दर्शन के दौरान उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद थीं. अब काशी विकास समिति ने उनके गैर-हिंदू होने केआधार पर आपत्ति जताई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा अली खान के बनारस में मंदिरों के दर्शन करने पर समिति के महासचिव चंद्र शेखर कपूर ने कहा - मंदिर में सारा का आनापरंपराओं और स्थापित मानदंडों के खिलाफ है. इससे मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल उठता है, जहां लगे साइन बोर्ड पर यह स्पष्ट तौरपर लिखा हुआ है कि मंदिर में 'गैर-हिंदुओं' का प्रवेश प्रतिबंधित है.