Tuesday, 11 February 2020

Women's T20 Tri-Series Final, IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को दिया 156 रन का लक्ष्य


ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेले जा रहे वीमेंस टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने सबसे अधिक 54 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि एश्ले गार्डनर और मैग लेनिंग ने 26-26 रन की पारियां खेंली। वहीं निचले क्रम में रेचल हाइनेस ने 7 गेंदों में 18 रन ठोक दिए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट झटके जबकि राधा यादव ने एक विकेट लिया।
-शेफाली वर्मा सस्ते में आउट
156 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की खराब शुरुआत, युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वालेमिंक ने दूसरे ही ओवर में किया आउट, शेफाली 9 गेंदों में 10 रन ही बना सकीं, भारत को 11 रन पर लगा पहला झटका, स्मृति मंधाना 17 और रिचा घोष 4 रन बनाकर क्रीज पर, 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और महज 4 रन के स्कोर पर उसे एलिसा हिली (4) के रूप में पहला झटका लगा। भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 61/2, जीत के लिए चाहिए 66 गेंदों में 95 रन।
-शेफाली वर्मा सस्ते में आउट
156 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की खराब शुरुआत, युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वालेमिंक ने दूसरे ही ओवर में किया आउट, शेफाली 9 गेंदों में 10 रन ही बना सकीं, भारत को 11 रन पर लगा पहला झटका, स्मृति मंधाना 17 और रिचा घोष 4 रन बनाकर क्रीज पर, 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और महज 4 रन के स्कोर पर उसे एलिसा हिली (4) के रूप में पहला झटका लगा।
लेकिन इसके बाद बेथ मूनी ने पहले एश्ले गार्डनर (26) और फिर मैग लेनिंग (26) के साथ मिलकर दूसरे और तीसरे विकेट के लिए क्रमश: 52 और 51 रन की साझेदारियां करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। मूनी ने 54 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 71 रन की शानदार पारी खेली।

Mooney’s 54-ball 71* and a late cameo from Haynes power Australia to 155/6. That’s a good score, but the last time these sides met, a Shafali Verma-powered India chased 174!

An exciting chase awaits us 👀

Follow 👉 http://bit.ly/AUSvINDTriSeriesFinal 
View image on Twitter
See ICC's other Tweets