Tuesday, 11 February 2020

ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में बाबर आज़म की लंबी छलांग, छोड़ दिया इस भारतीय बल्लेबाज को पीछे


आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव के बारे में बताने वाला हूं। तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा टेस्ट रैंकिंग घोषित कर दी है। जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मगर इस बार भी भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली 928 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद है। विराट कोहली के बाद भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी टॉप-10 में शामिल है।
वहीं इस बार जो रैंकिंग घोषित हुई है उसमें बाबर आजम जो कि पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं उनको 2 स्थानों का फायदा हुआ है। जिसके चलते वह सातवें स्थान से ऊपर उठकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं और उनके टेस्ट करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब वह टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 में पहुंचे हैं।

वहीं डेविड वॉर्नर और चेतेश्वर पुजारा को एक एक स्थान का घाटा हुआ है। बाकी की लिस्ट आप ऊपर देख सकते हैं।