Monday, 3 February 2020

U-19 वर्ल्ड कप का मैच आज: सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर


आखिरी बार 2018 में जब भारतीय टीम अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उतरी थी, तो भारत ने 203 रन से मुकाबला जीत लिया था. ये जीत दो मायनों में खास थी- पहला भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी. दूसरा- भारत ने ये बड़ी जीत पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की थी.
अब एक बार फिर दोनों टीमें वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टकराने वाली हैं. दोनों टीमों और उनके फैंस के लिए फाइनल जितना ही अहम है ये मुकाबला.
साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी, जबकि पाकिस्तान ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान पर जीत दर्ज कर भारत के साथ इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए टिकट कटाया.
जूनियर टीमों में है कड़ी टक्कर
राजनीतिक इतिहास और सैन्य ताकत के बाद दोनों देशों के बीच जो मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चा का रहा है, वो है- खेल. फिर बात चाहे हॉकी की हो या क्रिकेट की, दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले हमेशा से ड्रामे, रोमांच और देशभक्ति की भावना से पूरी तरह भरे रहे हैं.
हॉकी में तो दोनों देशों का पतन धीरे-धीरे लेकिन एक साथ होता गया. दोनों देशों के बीच रोमांचक मुकाबले की सारी आस अब क्रिकेट से ही पूरी होती है. इन दोनों ही टीमों के बीच क्रिकेट मैच की ये प्रतिद्वंद्विता सीनियर टीमों के मुकाबलों में ज्यादा दिखती रही है और वहीं से ये जूनियर लेवल तक पहुंचती है.
हालांकि जूनियर और सीनियर लेवल के क्रिकेट में एक फर्क इस 'राइवलरी' में दिखता है और वो है वर्ल्ड कप रिकॉर्ड का.
भारत ने सीनियर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हर बार (अब तक का स्कोर 7-0) हराया है. भारत ने पाकिस्तान से ज्यादा 2 बार वर्ल्ड कप भी जीता है. अंडर-19 में भी भारत ने पाकिस्तान से ज्यादा बार खिताब जीता है. भारत के नाम 4 खिताब हैं, जबकि पाकिस्तान के नाम सिर्फ 2.
लेकिन जब आमने-सामने टक्कर की बात होती है, तो अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये मुकाबला बेहद कड़ा है और पाकिस्तान यहां भारत से आगे है. अब तक दोनों टीमें 9 बार वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं. पाकिस्तान इसमें से 5 मुकाबले जीता है, जबकि भारत को 4 बार जीत मिली है.
सबसे बड़ी बात. पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसलिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ 'राइवलरी' के स्तर पर भारत अभी थोड़ा पीछे है.
2006 का वर्ल्ड कप फाइनल
2006 का अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल किसी ड्रीम मैच से कम नहीं था. दो सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने और दांव पर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब. इससे बड़ा मैच और क्या हो सकता था?
अब इस मैच में कोई बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना, लेकिन मुकाबला तो बिल्कुल टक्कर का ही था. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 109 रन पर ढेर कर दिया था. ऐसे स्कोर में तो जीत पक्की ही समझी जाती.
लेकिन फाइनल का दबाव, भारत-पाकिस्तान मैच का दबाव. इससे जूझना इतना आसान नहीं. असर दिखने लगा था और भारत सिर्फ 71 रन पर सिमट गया. पाकिस्तान 38 रन से मैच ही नहीं, खिताब भी जीत चुका था.
क्या है इस वर्ल्ड कप का हाल?
भारत चार बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है और एक बार फिर वह खिताब की रेस में है. टीम ने अभी तक जो प्रदर्शन किया है उसे देखकर मौजूदा विजेता का पलड़ा भारी लग रहा है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं.
ओपनर यशस्वी जायसवाल 3 अर्धशतक अभी तक जड़ चुके हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के ज्यादातर बल्लेबाज नाकाम रहे थे, लेकिन यशस्वी की फिफ्टी के अलावा निचले क्रम में अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई और सिद्देश वीर ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
यशस्वी के अलावा तिलक वर्मा और दिव्यांश सक्सेना ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन कप्तान प्रियम गर्ग को एक अच्छे स्कोर की जरूरत है.
तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को कमजोर कर दिया था और मौजूदा विजेता ने आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश किया. गेंदबाजी में त्यागी, बिश्नोई और अथर्व भी अपनी छाप छोड़ टीम को फाइनल में पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
वहीं अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो उसने अफगानिस्तान को हरा अंतिम-4 में जगह बनाई थी. टीम के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था और मोहम्मद हुराइरा के अर्धशतक के बूते आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया.
मोहम्मद का यह डेब्यू मैच था. अगर उन्हें भारत के खिलाफ मौका मिलता है तो एक बार फिर वह अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. उनके अलावा हैदर अली, फहद मुनीर और मोहम्मद हैरिस के जिम्मे पाकिस्तान की पारी होगी.
पाकिस्तान दो बार यह खिताब जीत चुका है लेकिन तीसरी बार चैंपियन बनने के लिए उसे शायद पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़े.
कब और कहां देखें मैच?
यह मैच भारतीय समय के मुताबिक, 4 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देखा जा सकता है. इसके अलावा हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी.
टीम
भारत : प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेग्डे, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर.
पाकिस्तान : रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन.