टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 5 मैचों की सीरीज में आखिरी और पांचवे मैच में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को लगी चोट के कारण उनको अगले एक दिवसीय और टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
जैसा कि सभी को पता है कि पिछले मैच के दौरान रन लेने के दौरान रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. हालांकि सूत्रों की मानें तो उनको आज से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि भारत को बुधवार से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि इसके बाद दो टेस्ट की सीरीज होगी. हालांकि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड दौरे का पहला पड़ाव तो पार कर लिया है. लेकिन T20 सीरीज के आाखिरी मैच के साथ ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ गई.
एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज से रह सकते हैं बाहर-
रोहित शर्मा पांचवें और आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान थे. विराट कोहली को मैच में आराम दिया गया था. मैच में बल्लेबाजी करते वक्त रोहित शर्मा के चोट लग गई. मैच के बाद केएल राहुल ने कहा था कि रोहित शर्मा ठीक हैं, दुर्भाग्यपूर्ण चोट, उम्मीद करते हैं कि वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे.