आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे संकेत दिए हैं जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार टीम में कुछ बड़ा बदलाव होने जा रहा है. हालांकि यह बदलाव किसी खिलाड़ी को बाहर करने या अपने साथ जोड़ने से संबंधित नहीं है. बल्कि शायद आरसीबी की टीम इस बार अपना नाम बदलने की सोच रही है.
आरसीबी की टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे कई खिलाड़ी मौजूद है जिनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. लेकिन फिर भी आरसीबी की टीम 12 सीजनों में से एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह पता चला है कि कुछ क्रिकेट प्रशंसक आरसीबी की टीम को बेंगलौर के नाम से नहीं पुकारना चाहते हैं, क्योंकि यह इस शहर का पुराना नाम है. इसी वजह से शायद अब फ्रेंचाइजी यह फैसला ले सकती है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का नाम बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर दे.
यह नया नाम आईपीएल सीजन-13 से पहले रखा जाएगा. मंगलवार को आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर, इंस्टा और फेसबुक से सारी तस्वीरें हटा दी. इसके अलावा यह टीम रॉयल चैलेंजर्स नाम के पहले दो हिस्से हैं, उसको भी हटाना चाहती है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, जल्द ही आरसीबी की टीम अपना नया नाम और लोगो जारी कर सकती है. आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा 16 फरवरी को की जा सकती है, ऐसी संभावना है.