Wednesday, 12 February 2020

मोहम्मद शमी पर पत्नी हसीन जहां ने लगाया वकीलों पर दबाव बनाने का गंभीर आरोप, अब खुद करेंगी हाई कोर्ट में बहस


भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इलाहाबाद हाईकोर्ट में खुद बहस करेंगी. हसीन जहां ने पुलिस के ऊपर उनके और उनकी बेटी आयरा के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शमी उनके वकीलों पर दबाव बना रहे हैं. इसी वजह से उनके वकील ने स्वास्थ्य कारणों का बहाना बनाकर केस छोड़ दिया. वहीं दूसरा वकील भी बहानेबाजी कर रहा है. इस वजह से हसीन जहां ने खुद ही कोर्ट में बहस करने का फैसला किया है.
हसीन जहां ने 2 साल पहले मोहम्मद शमी और उनके परिवार वालों के ऊपर उत्पीड़न, अभद्रता जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. पिछले साल 28 अप्रैल को हसीन जहां अपनी बेटी को लेकर मोहम्मद शमी के घर पहुंच गई जहां उनके परिवार वाले थे. हसीन जहां ने घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया.
हसीन जहां ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उन्हें गाउन में ही जबरदस्ती घर से उठा लिया. उन्हें रातभर भूखा प्यासा जिला अस्पताल के एक कमरे में बंद रखा गया. हसीन जहां ने आरोपों के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस के विरुद्ध याचिका दायर की थी. कोर्ट ने अमरोहा पुलिस को नोटिस देकर जवाब तलब किया था. पुलिस ने भी कोर्ट में अपना पक्ष प्रस्तुत किया. हसीन जहां का यह भी इल्जाम है कि शमी के दबाव की वजह से पुलिस और उनके अधिवक्ता उनकी मदद नहीं कर रहे हैं.