Monday, 3 February 2020

India Test Squad Announced: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, केएल राहुल हुए बाहर


कानपुर। India Test Squad Announced भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को भारत की टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। भारत को कीवियों के खिलाफ उनके घर पर दो टेस्ट खेलने हैं। भारतीय दल में इस बार युवाओं पर ज्यादा भरोसा किया गया है, हालांकि टी-20 सीरीज में हाईएस्ट स्कोरर रहे केएल राहुल को क्रिकेट के इस सबसे बड़े फाॅर्मेट में जगह नहीं मिली है। वहीं 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में पृथ्वी शाॅ की वापसी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल भी इस बार भारत की टेस्ट स्काॅड का हिस्सा होंगे।

यह है भारत की टेस्ट टीम
बीसीसीआई ने ट्वीट कर भारतीय टेस्ट स्काॅड का एनाउंसमेंट किया। इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में रहेगी। उनके अलावा मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्घिमान साहा, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि ईशांत पर अंतिम फैसला फिटनेस टेस्ट के बाद होगा क्योंकि यह तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहा है।
NEWS : Rohit Sharma has been ruled out of the upcoming ODI and the Test series against New Zealand.

Mayank Agarwal has been named as his replacement in the ODI squad.
View image on Twitter
India’s Test squad: Virat (Capt), Mayank, Prithvi Shaw, Shubman, Pujara, Ajinkya Rahane (vc), Hanuma Vihari, Wriddhiman Saha (wk), Rishabh Pant (wk), R. Ashwin, R. Jadeja, Jasprit Bumrah, Umesh Yadav, Mohd. Shami, Navdeep Saini, Ishant Sharma (subject to fitness clearance).
775 people are talking about this



रोहित शर्मा हुए बाहर, केएल राहुल भी नहीं
भारत के रेगुलर ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट स्काॅड का हिस्सा नहीं है। टी-20 सीरीज के दौरान चोट के चलते रोहित वनडे और टेस्ट दोनों से बाहर हो गए हैं। वहीं केएल राहुल भी इस टीम में शामिल नहीं। रोहित और राहुल की जोड़ी ने टी-20 में जमकर रन बटोरे थे मगर यह जोड़ी टेस्ट मैच में नजर नहीं आएगी।

21 फरवरी से शुरु होगी टेस्ट सीरीज
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 फरवरी से होगा। पहला मैच 21-25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा। हालांकि इस सीरीज से पहले भारत को तीन वनडे मैच खेलने होंगे।