Monday, 3 February 2020

हैमिल्टन में कल होगा वनडे सीरीज का आगाज

जयपुर। जैसा कि आप जानते हैं कि टीम इंडिया का उत्साह टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद काफी बढ़ा हुआ है। अब बुधवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया को अभी से फेवरेट माना जाने लगा है। टीम को पहला मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेलना है जहां वहां इससे पहले 10 वनडे मैच खेल चुकी है। यहां का रिकॉर्ड टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं हैं।
इसके साथ ही बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वहीं दोनों टीमों के साथ कुछ समस्याएं भी हैं। जहां न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल होकर सीरीज से बाहर हैं, वहीं टीम इंडिया को रोहित शर्मा के चोटिल होने से पूरी वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर होने का तगड़ा झटका लगा है। हैमिल्टन में टीम इंडिया ने 10 में से केवल तीन वनडे मैचों में जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड ने 5 मैच जीते हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम इंडिया को इस मैदान पर हराया है। इन 10 मैचों से भारत और न्यूजीलैंड ने एक दूसरे के खिलाफ केवल छह मैच खेले हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया की तीन जीतों में एक आयरलैंड, एक जिम्बाब्वे के खिलाफ और एक मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता है। मेजबानों के खिलाफ टीम को जीत मार्च 2009 में नसीब हुई थी। उसके बाद से टीम इंडिया न्यूजीलैंड को इस मैदान पर नहीं हरा सकी है। 2009 के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2014 में दो मैच खेले हैं। उसके बाद पिछले साल दोनों टीमें हैमिल्टन में वनडे मैच के लिए आमने सामने आई हैं।