Monday, 10 February 2020

सिर्फ इस वजह से यहां की महिलाओं की काट दी जाती है उंगलियां


दुनिया में बहुत अजीबोगरीब लोग रहते हैं यह सच है लेकिन इन अजीबोगरीब लोगों से भी ज्यादा अजीब होती हैं इनकी परंपराये। ऐसी ही एक अजीब दर्दनाक परंपरा के बारे में आज हम आपको बताते हैं। इंडोनेशिया में एक एेसा कबीला है जहां किसी की मौत हो जाने पर कबीले की महिलाओं की एक उंगली काट दी जाती हैं।
इंडोनेशिया के दानी आदिवासियों में किसी भी परिवार के सदस्य की मौत घर की महिलाओं के लिए भावनात्मक दर्द के साथ-साथ शारीरिक दर्द भी लेकर आती है। यहां महिलाओं को किसी रिश्तेदार की मौत पर दुख जाहिर करने के लिए अपनी एक अंगुली भी काटनी पड़ती है और ये करना अनिवार्य है ” जंगली लोगों का इस अनोखी परंपरा की पीछे का मकसद पितृ भूतों को संतुष्ट रखना है “।
उंगली काटने से पहले उन्हें रस्सी से बांध दिया जाता था ताकि खून का प्रवाह रुक जाए, उसके बाद कुल्हाड़ी से उन उंगलियों को काटा जाता था। ऐसे में सिर्फ परिवार की महिलाओं को इस पीड़ा को सहना पड़ता था। हालांकि अब सरकार ने इस परंपरा को बंद करा दिया है और वंहा की महिलाएं अब हाथ की पूरी अंगुलियों के साथ जी रही हैं।