अगर आप शॉपिंग मॉल में कपड़े खरीद कर ट्रायल रूम (चेंजिंग रूम) में बदलने जा रहे हैं या फिर बाथरूम में नहाने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। इन जगहों पर आप देख लीजिए कि कहीं वहां पर वीडियो रिकार्डिंग वाला एलईडी बल्ब तो नहीं लगा है। क्योंकि बाजार में इस समय खुफिया कैमरे वाले एलईडी बल्ब बिक रहे हैं जो रोशनी के साथ आप की हरकत को रिकार्ड कर लेते हैं।
इन एलईडी बल्ब में आगे की तरफ लगे छोटे-छोटे कई बल्बों के बीच में एक खुफिया कैमरा लगा होता है। बल्ब के पिछले हिस्से में डिवाईस फिट रहती है। बल्ब के बीच वाले हिस्से में ऊपर की तरफ मेमोरी कार्ड भी लग जाता है जो वीडियो के साथ ही बातचीत को भी अपनी मेमोरी मे स्टोर कर लेता है।
वैसे तो इन खुफिया कैमरे लगे बल्बों को पहचानने में काफी परेशानी होती है। लेकिन अगर आप बाथरूम या चेंजिंग रूम में जा रहे हैं तो अपने फोन से किसी को कॉल करके देख लीजिए। अगर उस जगह पर ऐसा बल्ब लगा होगा तो अवाज ईको (खरखराहट) करने लगेगी।