भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे हैं अंतिम मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा को गंभीर चोट लग जाने की वजह से उनको वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है.
रोहित शर्मा की जगह पर भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनर बल्लेबाज के रूप में मयंक अग्रवाल नजर आ सकते हैं. दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कई मैचों में प्रदर्शन किया जिस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ t20 सीरीज 5-0 से जीत पाई।
रोहित शर्मा के भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने कप्तान को लेकर एक चैट शो के दौरान बहुत सी बातें कही हैं। रोहित शर्मा ने चैट शो के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान को लेकर बातें कहीं हैं। हालांकि रोहित शर्मा के बयान में आप लोगों को हैरान कर देने वाली बातें सुनने को मिलेंगी। चैट शो के दौरान जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि मैदान पर शांत स्वभाव अपनाने में उनका रोल मॉडल कौन है।
इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने बिना देरी किए भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया। महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। शर्मा के इस बयान को लेकर हो सकता है विराट कोहली भी दुखी हो। हालांकि करोहित शर्मा ने ना तो सौरव गांगुली और ना ही अपने साथ ही कप्तान विराट कोहली को इस चीज का तमगा दिया। रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही किया था।