मंगलवार को खेले गए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (U-19 Cricket World Cup) के सेमीफाइनल में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को धमाकेदार अंदाज में हरा दिया. इस मैच में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जनपद के रहने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा. यशस्वी की नॉट आउट सेंचुरी के बाद भदोही में उनके घर पर जश्न का माहौल है. उनके परिजन यशस्वी के इस अच्छे प्रदर्शन को लेकर बेहद खुश हैं.
दरअसल यशस्वी जायसवाल भदोही जनपद के सुरियावा कस्बे के रहने वाले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ यशस्वी ने सेमीफाइल मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई. भदोही स्थित यशस्वी के घर में उनकी इस शानदार पारी के बाद खुशी का माहौल है. उनके परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. यशस्वी के पिता और उनकी मां का कहना है कि यशस्वी के शानदार प्रदर्शन से वो बेहद खुश हैं. वो चाहते हैं कि भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप जीते.
'बेटा फाइनल जीत कर आना'
बता दें कि यशस्वी लंबे संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचे हैं. एक समय था, जब यशस्वी मुंबई में गोलगप्पे बेचकर अपना खर्च निकालते थे. आज जिस तरह से यशस्वी अंडर-19 टीम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे उनके परिजन बेहद खुश हैं. यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि यशस्वी के प्रदर्शन से वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा है कि बेटा फाइनल जीत कर आना, विश्व कप लेकर घर आना. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा दबाव में बहुत अच्छी तरह खेलता है. मुकाबला पाकिस्तान से हो या किसी अन्य टीम से, वो अपना अच्छा प्रदर्शन देता है. वो चाहते हैं कि सेमीफाइनल की तरह ही फाइनल में भी यशस्वी शतक जड़े और विश्व कप जीतकर देश और परिवार का नाम रौशन करे.
'बार-बार कह रहा था मां मुझे वर्ल्ड कप जीतना है'
वहीं यशस्वी की मां कंचन जायसवाल कहती हैं कि बेटा अपनी प्रतिभा से देश और हमारा नाम रौशन कर रहा है. हम बस यही चाहते हैं कि वो सीनियर टीम में आए. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से मैच से पहले यशस्वी ने उन्हें फोन किया था. इस दौरान वो बस यही बार-बार कह रहा था कि मुझे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना ही है. मां, मुझे वर्ल्ड कप जीतना है.(इनपुट: दिनेश पटेल)