Thursday, 24 October 2019

PHOTOS: पत्नी संग शाहिद का वर्कआउट सेशन,देर रात जिम के बाहर यूं दिखा कपल

बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपल गोल्स देने से कभी नहीं चूकते। आए दिन इस कपल को डिनर डेट, मूवी डेट पर स्पाॅट किया जाता है। कपल इंस्टाग्राम के जरिए भी अपने प्यार का इजहार एक-दूसरे से करता रहता है।


इसके साथ ही दोनों अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा एक्टिव रहते हैं।दोनों अक्सर जिम में वर्क आउट करने जाते हैं। हाल ही में बार फिर मीरा और शाहिद की जिम से बाहर निकलते हुए देखा गया।


सामने आई इन लेटेस्ट तस्वीरों में शाहिद ग्रे टीशर्ट के साथ लोअर पहने हुए बेहद कूल अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं मीरा स्पैगिटी टाॅप के साथ जैगिंग पहने कूल दिखीं।


दोनों ने ही अपने हाथ में बोतल पकड़ी थी। इन तस्वीरों में शाहिद जिम के बाहर अपनी स्याही लगी उंगली को दिखाते दिख रहे हैं।


वहीं मीरा जिम से निकलने के बाद सीधा गाड़ी में बैठ जाती हैं। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद को आखिरी बार फिल्म 'कबीर सिंह' में देखा गया था।


फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के बाद अब तक शाहिद ने अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउसमैंट नहीं की है।


वहीं मीरा की बात करें तो वह चाहे फिल्मों में नजर नहीं आईं हैं। लेकिन वह अपने लुक्स और फैशन से इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस को मात देती हैं।