Thursday, 24 October 2019

अपने ही शो के डायरेक्टर से प्यार कर बैठी ये 3 हसीनाएं, नं 1 की जोड़ी लगती हैं बहुत क्यूट

बहुत से स्टार्स को अपने को स्टार से शो में काम करते करते प्यार हो जाता हैं. एक दूसरे को अच्छी तरह से जानने के बाद वो स्टार्स जल्द से जल्द शादी भी कर लेते हैं. लेकिन आज हम ऐसे कपल की बात करेंगे जिनका अफेयर अपने को स्टार संग नहीं बल्कि डायरेक्टर के साथ रहा.

3- डोनल बिष्ट


Third party image reference
डोनल बिष्ट टीवी जगत की सबसे खूबसूरत और प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, दर्शकों के बीच डोनल बिष्ट को पहचान सीरियल रूप मर्द का नया स्वरुप से मिली. बता दे डोनल जब टीवी सीरियल एक दीवाना था में अपना अभिनय दिखा रही थी तब उन्हें शो के निर्देशक प्रतीक शाह से प्यार हो गया. दोनों पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं.

2- सना अमीन शेख़


Third party image reference
सना भी टीवी जगत की सबसे खूबसूरत और लोकप्रिये अभिनेत्री हैं. अब तक सना कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं, इसी बीच सना को अपने शो के डायरेक्टर ऐजाज़ शेख से प्यार हो गया और दोनों कुछ साल रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2016 में शादी में शादी भी करली.

1- हिना खान


Third party image reference
हिना खान टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिये और सफल अभिनेत्री कहीं जाती हैं. हिना ने अपने करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं' से की. इसी बीच इन्हें शो के डायरेक्टर रॉकी जैसवाल से प्यार हो गया दोनों पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में दोनों की जोड़ी भी बहुत क्यूट लगती हैं.