Thursday, 24 October 2019

अमिताभ बच्चन के सवाल का जवाब ना दे पाने के बाद एक्सपर्ट का उड़ा मजाक

'केबीसी' 11 में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट जालिम साई के साथ शुक्रवार को आगे का खेल बढ़ाया। वह पिछले दिन शो पर आए थे लेकिन इससे पहले हूटर बज चुका था। गुरुवार को 10 हजार जीतने में सफल रहा था। शो में, अमिताभ ने जालिम का नाम सुना और कहा कि 'मैं आपको इस नाम से नहीं बुलाऊंगा।

Third party image reference
आप तो काफी सौम्य दिखते हैं तो मैं सौम्य कहकर ही संबोधित करूंगा।' अमिताभ के बारे में यह सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है। जालिम साई छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर में स्थित खोरमा गांव में रहते हैं। वो एक प्राइवेट कंपनी में एजेंट का काम करते हैं।

Third party image reference
सवाल: सबसे ज्यादा फिल्मी गाने लिखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस गीतकार के नाम है? जवाब: समीर। जालिम साई को इस सवाल का जवाब नहीं पता था। उन्होंने लाइफलाइन आस्क द एक्सपर्ट में वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव की मदद ली।

Third party image reference
राहुल देव ने कहा कि मैं मनोरंजन और फिल्मों के विषय से बहुत डरता हूं। मुझे लगता है कि गुलजार होना चाहिए, लेकिन मुझे यकीन नहीं है। ऐसी स्थिति में, मैं इस प्रश्न को छोड़ने की सलाह दूंगा। अब तक इस शो में देखा गया है कि विशेषज्ञ सवालों के जवाब देते हैं। जब विशेषज्ञ ने कोई जवाब नहीं दिया, तो जालिम ने शो छोड़ने का फैसला किया।