Thursday, 24 October 2019

बाहर निकलने से बचने का मौका कंटेस्टेंट्स ने खोया तो उधर सोशल मीडिया के ऊपर बने देसी जोक्स

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13' में खुद को घर से बेघर होने के टास्क में सुरक्षित रखने का नॉमिनेटड लड़कों को एक मौका मिला था। खास बात यह है कि यह टास्क किसी और ने नहीं बल्कि बिग बॉस ने कैंसिल किया था। इसके साथ ही परिवार के समर्पण की प्रशंसा की। इस कार्य के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कई परिवार आपस में झगड़ने लगे। इसका कारण सिद्धार्थ डे का विवादित कमेंट था।

Third party image reference
दरअसल, 18 अक्टूबर को टेलिकास्ट एपिसोड में दोनों लड़कों को अपनी सुरक्षा करने का मौका मिला था। चार लड़कों को दो टीमों में बांटा किया गया था। एक टीम में सिद्धार्थ डे और पारस थे जबकि दूसरी टीम में अबू मलिक और असीम रियाज शामिल थे। लड़कियों को तय करना होगा कि वह किस टीम को बचाएगी। जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वह नॉमिनेशन से तुरंत सुरक्षित हो जाएगा।

Third party image reference
ऐसे में टास्क के दौरान लड़कियां जिस टीम को बचाना चाहती थीं उसे सुरक्षित करने के लिए दूसरी टीम को हटाने की कोशिश करने लगीं। इसी दौरान आरती सिंह पारस और सिद्धार्थ डे के ऊपर कई चीजें डाल रही थीं। आरती का साथ शहनाज भी दे रही थीं। आरती शुरुआत में सिद्धार्थ डे के गुदगुदी करने लगीं। इसके बाद सिदार्थ डे ने आरती पर भद्दा कमेंट कर दिया। सिद्धार्थ डे का यह कमेंट सुनते ही आरती को गुस्सा आ गया और वह उन्हें खरी खोटी सुनाने लगीं।

Third party image reference
जब आरती ने सिद्धार्थ शुक्ला को पूरी बात बताई तो उन्होंने सिद्धार्थ डे को बहुत कुछ सुनाया। सिद्धार्थ शुक्ला ने सिद्धार्थ डे से कहा - 'तुमने जो कहा है वो तुम्हारी सोच दिखाया है। अगर तुम बाहर होते तो तुम्हारा मुंह तोड़ देता।' इसके बाद, सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे के बीच झगड़ा बढ़ता है। यहां तक ​​कि सिद्धार्थ आरती से कहता है, 'जो भी लड़कियां वहां खड़ी थीं, वे यह सुन रही थीं और तहज़ीब के बारे में बात कर रही थीं, एक लड़की ने इन बातों को कैसे सुना?' आपको बता दें, इस बार घर से बेघर होने के लिए पारस के अलावा सिद्धार्थ डे, अबु मलिक और असीम रियाज नॉमिनेटड हैं। जबकि लड़कियों में रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा हैं। इस हफ्ते भी घर से दो लोग बेघर होंगे जिसमें एक लड़का और एक लड़की होगी।