
Third party image reference
विशाल ने यह रिप्लाई एक यूजर के ट्वीट पर दिया था । उस फैन ने लिखा था, 'सर उस लड़के को चमाट मारनी चाहिए थी। उसकी हिम्मत कैसे हुई। मैं उम्मीद करता हूं कि उसे इतनी आसानी से नहीं छोड़ा गया होगा।' इस कमेंट पर विशाल ददलानी ने कमेंट किया। इस कमेंट पर विशाल ददलानी ने कमेंट किया।
Third party image reference
सोशल मीडिया पर विशाल से लोग पूछ रहे थे कि उन्होंने ऐसा अपने सामने कैसे होने दिया। विशाल ने इसका जवाब दिया है। विशाल ने लिखा, मैंने कहा कि पुलिस को बुलाओ लेकिन नेहा ने फैसला किया कि वह उसे पुलिस को नहीं सौंपेगी। उसे वास्तव में मनोवैज्ञानिक मदद की जरूरत है। अगर हम कर सकते हैं तो कोशिश करेंगे उसका इलाज हो।
Third party image reference
इसके बाद एक अन्य यूजर ने लिखा, आप लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा न हो। ऐसी बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 'बता दें कि इस कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को अपना बहुत बड़ा फैन बताया था। मिलन राजपूत नाम का यह व्यक्ति नेहा के लिए कई उपहार लेकर आया। मिलन ने नेहा के नाम का टैटू भी अपने हाथ पर करवाया हुआ था। इस फैन की दीवानगी देख नेहा ने उन्हें प्यार से गले लगाया लेकिन तभी इस कंटेस्टेंट ने नेहा के गाल पर किस कर लिया। यह सब होते ही नेहा उस कंटेस्टेंट से दूर हट गईं लेकिन वो असहज हो गई थीं।