
Third party image reference
परिवार के लोगों ने सिद्धार्थ डे को कटघरे में खड़ा किया। सिद्धार्थ ने आरती पर कई टिप्पणी की थी, जिससे परिवार के सदस्यों में भी खलबली मच गई थी। बाद में सिद्धार्थ डे ने इसके लिए माफी भी मांगी। माना जा रहा था कि सलमान सिद्धार्थ को बहुत अच्छे से बताएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Third party image reference
सलमान खान ने कहा कि सिद्धार्थ का मकसद यह नहीं था कि उन्होंने क्या कहा और उन्होंने बाद में इसके लिए माफी मांगी। सिद्धार्थ को टीवी पर देखकर यह स्पष्ट है कि उनका विस्तार गलत नहीं था। इस तरह सलमान खान ने सिद्धार्थ डे के खिलाफ बाकि कंटेस्टेंट को मुद्दा नहीं बनाने दिया। सलमान के इस रवैये के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं छिड़ गईं कि क्या सलमान पक्षपात कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ डे को लेकर पहले ही खुलासा किया जा चुका है कि वे सलमान खान के लिए कई शो लिख चुके हैं और 'दबंग टूर' के दौरान भी उनके साथ काम किया था।
Third party image reference
कटघरे में तीसरे कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा पहुंचे। सलमान मजाक में कहते हैं कि 'पारस आप दूसरों को सलाह दे रहे थे कि रोना चाहिए। ऐसे चुप-चुपके नहीं सबके सामने आकर आप बोलें।' जिस पर पारस कहते हैं कि 'मैंने तो बस इतना कहा था कि अगर कोई झगड़ रहा हो तो कम से कम रोने लगे जिससे सामने वाला कंटेस्टेंट चुप हो जाए।' बता दें कि पारस ने टास्क के दौरान रश्मि को यह सलाह दी थी। इसके अलावा वीकेंड का वॉर एपिसोड में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर भी पहुंची थीं। उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिया। बाद में उन्होंने स्टेज पर आकर सलमान खान के साथ भी खूब मस्ती की।