दोस्तों आज हम आप लोगों को बाॅलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता सनी देओल और संजय दत्त कि संपत्ति के बारे में बताने जा रहे है और इनकी फीस के बारे में बताएंगे.
सनी देओल
google
सनी देओल बाॅलीवुड में अपने समय के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा अभिनेता रहे हैं. उन्होंने अपने करियर कि शुरूआत साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म "बेताब" से कि थी. इस फिल्म में दर्शकों ने उनके अभिनय और किरदार को काफि पसंद किया था. यही वजह रही कि इस फिल्म कि जबरदस्त सफलता के बाद उन्होंने बाॅलीवुड में कई यादगार फिल्में दी हैं.
google
सनी देओल कि लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि आज भी दर्शकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता हैं. टाइम्स ऑफ न्यूज़ कि माने तो सनी देओल कि कुल संपत्ति 340 करोड़ की है और वे एक फिल्म के लिए 5 करोड़ कि फीस लेते हैं.
संजय दत्त
google
संजय दत्त बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त के बेटे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट और ब्लाॅकबस्टर फिल्में दी है जिन्हें दर्शकों ने काफि पसंद किया हैं. संजय दत्त ने अपने करियर कि शुरूआत साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म "राॅकी" से कि थी.
google
इस फिल्म कि सफलता के बाद संजय दत्त ने अपने अभी तक के करियर में बाॅलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा में भी कई हिट फिल्में दी है जिनमे दर्शकों ने उनके अभिनय को काफि पसंद किया हैं. संजय दत्त कि कुल संपत्ति 150 करोड़ है और वे एक फिल्म में काम करने के लिए 6-8 करोड़ कि फीस लेते हैं.
यदि आप लोगों को हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट कर अपना जवाब दें सकते हैं. इसी तरह कि रोचक खबरों कि जानकारी के लिए आप हमें फाॅलों करें.